sabse jyada munafa wala business 2021

20 sabse badhai sabse jyada munafa wala business idea in hindi –
- किसी अच्छे सिटी में आपका दुकान होना।
- रोड साइड पर दुकान होना नाश्ते का.
- हॉस्पिटल के सामने आपका मेडिकल होना।
- बाजार में शाम के समये पानी पुड़ी की दुकान लगना क्युकी यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलेगा वैसे तो आप जानते होंगे इसके बारे में
- एजेंट बनाकर दिन के लगभग 2000 से 3000 कमाया जा सकता है !
- ऑनलाइन से पैसे कमाना जैसे – कि ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब , एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके, E बुक्स सेल करना
- राइडर का काम करना मतलब कि – swiggy, zamoto and food delivery
- ऑनलइन तथा ऑफलाइन डिलीवरी का काम करना
- सब्जी की दुकान लगाना।
- ड्रॉपशॉपिंग से
- फ्रीलांसर से पैसे कमा सकते है।
- ट्रेवल एजेंसी से
- टी स्टाल से आप अच्छा खास पैसा कमा सकते है क्योकि इंडिया में टी की डिमांड बहुत ही ज्यादा है. जाये गॉव हो या सिटी सब जगह यह बिज़नेस चलेगा
- रेफरल कोड सेंड करके जैसे – कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और बहुत सारे e commerce website से आप रेफरल कोड दुसरो को सेंड करके आप आराम से पैसे कमा सकते है।
- मोबाइल रिपेरिंग करके
- टूशन कोचिंग सेंटर से
- टिफिन सर्विस से आप अच्छे खास पैसे कमा सकते है।
- क्वोरा पर सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है।
- इन्शुरन्स, बीमा, डिजिटल मार्केटिंग, धनीअप्प्स से पैसे कमा सकते है !
- ऑनलाइन से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
freelancer kya hai in hindi फ्रीलांसर क्या है इससे पैसे कैसे कमाये जाने हिंदी में –
- content writing
- video editing
- designing
- seo karna website ka
- graphic design
- music & audio
- programming tech
- bharat ka sabse accha business
Types of Freelancer in hindi फ्रीलांसर के प्रकार –
Quora se paise kaise kamaye – क्वोरा से पैसे कैसे कमाये जाने हिंदी में -:
यह कुछ जवाब थे जो आपको डेली के 2000 से 3000 रुपये कमा के दे सकते है ! इन सब में एक बात कॉमन है कि सभी में मेहनत करना पड़ेगा स्टार्टिंग में क्युकी बिना मेहनत के आप डेली इतना इनकम नही कर सकते है !
” एक सक्सेस के पीछे एक बहुत बड़ी मेहनत का हाथ होता है ! “
टी स्टाल
टी स्टाल भारत में किसी भी मौसम में चाय का धंधा डाउन नहीं होता है। चाहे गर्मी हो बरसात हो या सर्दी का मौसम। चाय फॉरएवर पेय है। इसे किसी भी जगह शुरू किया जा सकता है। कुछ बेंच और टेबल लगाकर इसकी शुरुआत की जा सकती है।
फैशन डिजाइनिंग
मार्केट में ऐसे कई सारे ब्रैंड्स हैं जिनके फाउंडर ने किसी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई नहीं की है। लेकिन आज उनका ब्रैंड पूरे देश और विदेशों में भी अपनी पहुंच रखता है !
लड़कियों के कपड़े बनाने वाली कंपनी बीबा की फांउंडर मीना बिंद्रा इसका सबसे सफल उदाहरण हैं। अपना खुद का फैशन डिजाइनिंग का काम शुरु करने के लिए ज़रूरी नहीं है, कि लाखों रुपये लगा कर शहर में एक बड़ा सा शोरूम खोल दिया जाये, बल्कि दुकानों से अॉर्डर लेकर ये काम घर से भी शुरू किया जा सकता है।
मीना बिंद्रा की बायोग्राफी पढ़े :
हैंडीमैन सर्विस
घर में खराब इलेक्ट्रिसिटी को ठीक करने से लेकर प्लंबर और बाकी घरेलू काम को ठीक करने का पेशा हैंडीमैन सर्विस कहलाता है। शहरों में इन कामों को जानने वालों की अच्छी डिमांड है। ये काम घर बैठे स्वतंत्र रूप से भी ठीक किया जा सकता है !
रिसर्च बेस्ड बिजनेस
अधिकतर कॉर्पोरेट कंपनियों के पास खुद की रिसर्च टीम नहीं होती है, लेकिन छोटी कंपनियां ये काम बाहर के लोगों से करवाती हैं। अगर आपके अंदर किसी भी विषय को गहराई से समझने की रुचि है तो ये काम कर सकते हैं।
कार्ड मेकर
कार्ड मेकिंग का बिजनेस देश में अभी उतना प्रचलित नहीं है, लेकिन इसमें काफी संभावनाए हैं। इसके लिए स्किल की जरूरत होगी और सोशल मीडिया पर आपकी उपस्थिति भी होनी चाहिए !
आपको ये भी पढ़ना चाहिए -:
- महीने के 1 लाख से 5 लाख कैसे कमाये
- 60 सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
- घर बैठे कौनसा बिज़नेस करे
इस पोस्ट को एन्ड तक पढ़ने के लिए आपका ध्यनवाद इसीलिए कोई भी काम कीजिये उसे मन से लगन से मेहनत से कीजिये सफलता अपने आप मिल जायेगा ! इसमें आपको कोई भी टॉपिक समझ में न आया हो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर इसमें कोई गलती हो तो आप जरूर बताये ! Sabse jyada munafa wala business
आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ! Sabse jyada munafa wala business
—— थैंक्स फॉर रीडिंग —–
” आपके अंदर कोई न कोई जरूर एक अच्छा स्किल्स होगा या टैलेंट होगा आप उसे पहचाने तभी आप अपने जीवन में सफल हो पायेंगे ”