online and offline business kya hai

विषय सूची देखे
ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस क्या है –
Type of Business in Hindi [ व्यापार के प्रकार ] -:
- Online Business – ऑनलाइन व्यापार
- Offline Business – ऑफलाइन व्यापार
What is a Online Business in hindi [ ऑनलाइन व्यापार क्या है ] –



आप इसमें जानेगे कि online business kya hai यह कितने प्रकार के होते है. और आप ऑनलाइन बिज़नेस को कैसे सेटअप कर सकते है ! Online Business करने का idea सभी लोगों को अपनी तरफ खीचता है। लेकिन एक बात आप जरूर जान लीजिए कि online business करना हर किसी के बस की बात नही है !
ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योकि अगर ऑनलाइन बिज़नेस इजी होता तो हर कोई online business करता रहता लेकिन मै ये भी बता दु, कि यदि आप हर एक कदम ठीक से उठाएंगे तो online business करना कोई मुश्किल का काम भी नहीं है ! online and offline business
Top 10 Best Online business idea hindi [ 10 सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया ] -:
- Blogging करके
- Youtube से
- Digital Marketing से
- Product को प्रमोट करना सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर
- Affiliate Marketing से
- Sell Online E Book
- Online Teaching
- Technical Support
- Freelancer से
- SEO Conusultant
Blogging से पैसे कैसे कमाये -:
ब्लॉग्गिंग का मतलब की अपना खुद का blog या website बनाना आज के टाइम Blogging का पैशन कुछ ज्यादा है ! बहुत सारे लोग अपन क्रिएटिव आइडियाज को ब्लॉग्गिंग करके से बहुत सारे पैसे कमा रहे है ! अगर आपको Blogging kaise shuru kare इसके बारे में जाना है – तो आपको एक Blogger के बारे में बताता हूँ ! जहाँ पर आप अच्छे से समझ पायेगे कि वास्तव में Blogging होता है क्या ? और blogging को कैसे शुरू किया जाता है !
YouTube से पैसे कैसे कमाये -:
Freelancing से पैसे कैसे कमाये -:
What is a Offline Business hindi [ ऑफलाइन व्यापार क्या है ] -:



ऑफलाइन बिज़नेस को आप Offline के माध्यम से Business कर सकते है ! इसमें आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन के माधयम से बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है ! जैसे – कि
- ऑफलाइन व्यापार में आपको अपना business setup करने के लिए और customers को attract करने के लिए physical space या किसी तरह के office या shop की जगह की ज़रुरत होती है.
- ऑफलाइन बिज़नेस को बिना पैसे के शुरू करने के लिए काफी मुश्किल होता है !
- offline तथा online बिज़नेस में एक बात कॉमन है कि बिज़नेस कोई भी हो मेहनत दोनों में करना पड़ता है.
- गोवेर्मेंट के साथ मिलकर आप बिज़नेस कर सकते है। जैसे – कि आधारकार्ड सेवा, सहज जन सेवा केंद्र, और बहुत सारे हो सकते है
- ब्रोकर या प्रोडक्ट सेल करके बिज़नेस कर सकते है !
Top 15 Best Offline business idea hindi [ 15 सबसे बढ़िया ऑफलाइन बिज़नेस आईडिया ] -:
- Child Care
- Coffee shop
- Cleaning Service
- Food shop
- Gift shop
- Baker
- Home Painting
- Print shop
- Party Entertainer
- Event Planner
- Clothing Designer
- Car wash
- Tour guide
- In-home Elderly Care
- Personal Trainer
- पैसे कहा से आएगे
- मै अकेले बिज़नेस स्टार्ट नही कर सकत हूँ
- बिज़नेस में बहुत मेहनत करना पड़ता है.
- कपीटीशन बहुत ज्यादा है मार्किट में
- घर वाले मना कर रहे है बिज़नेस करने के लिए
- अपने Passion को ढूढना होगा कि आपका पैशन किस चीज में है !
- फिर बिज़नेस को Planning के साथ स्टार्ट करना होगा !
- और Last में आपको धैर्य रखना होगा Business में
- Time
- Money
- Attention
यह तीनो चीज बिज़नेस में इम्पोरेन्ट है ! जाये वह ऑफलाइन बिज़नेस हो या ऑनलाइन बिज़नेस हो
इसे भी आप पढ़ सकते है –
—- थैंक्स फॉर रीडिंग —-
” किसी भी बड़े बिज़नेस की शुरवात एक छोटे बिज़नेस से होती है “
हेल्लो मैंने आप का पोस्ट पढ़ा आपने साडी चीजो को बहुत ही अच्चे से समझाया है और एक लॉन्ग पोस्ट लिखा है मुझे आपका पोस्ट बहुत पसंद आया लेकिन आपने इस पोस्ट में रेलेवंत वेबसाइट को link केवल नो फॉलो ही दिया है जो आपके SEO के लिए ठीक नहीं है | पोस्ट में एक दो do follow link बजी जोड़े मैंने फ्रीलांसिंग क्या है पर एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है अगर आपको पसंद आये तो आप अपने पोस्ट में इसे जरुर जोड़े |
पोस्ट का link निचे दे रहा हु इसे जरुर देखे और कमेंट में सुझाव दे
https://businessjano.com/freelancing-kya-hai-freelancing-meaning-in-hindi/
bahut bahut dhyanwad aapka aapne mujhe ke accha information diya
That was really a good point to be remembered about personal development. Great tips for creating quality time. Spending quality time especially with family is second to none! Also, looking towards money management is a great idea. i reach to your blog from my friend website you gave him a backlink i also create a blog post on freelancing please mention my blog post in this post this will improve your post quality. that post is relevant to this post that haw can we make money in lockdown.
freelancing kya hai