आज के इस आर्टिकल में आपको 5 Small Business ideas in hindi के बारे में बताऊंगा। जो Lockdown ke bad business idea को शुरू कर सकते है ! यह 5 small business ideas काफी Low Investment में शुरू कर सकते है ! इस Business ideas से आप काफी अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है !
और जो में आपको बिज़नेस आइडियाज के बारे में बता रहा हूँ। यह आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेगा ! और जो भी इस बिज़नेस को पहले शुरू करेगा वह यहाँ से काफी अच्छा प्रॉफिट कमायेगा ! में आपको बिज़नेस आईडिया क्यों बताता हूँ, और लोग बिज़नेस क्यों ? करना चाहते है. इसका 3 रीजन है
- या तो लोग ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है
- यह वह अपने लाइफ में बड़ा बनना चाहते है, एक बिजनेसमैन की तरह
- वह अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते है। जैसे की – अपने माता – पिता के लिए
Keywords –
- Future business ideas 2020 in india in hindi
- Business ideas after lockdown in hindi
- Online business ideas in hindi
- Upcoming business ideas in india in hindi
- Lockdown ke bad konsa business kare
- Ghar baithe kam
लॉकडाउन के बाद स्टार्ट किया जाने वाला बिज़नेस आईडिया हिंदी –
Business idea -1 Health care Products Business idea
आप तो जानते ही होंगे कि लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद आने वाले समय के लिए हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स कि डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है ! इन सभी डिमांडो को देखते हुए अगर आप हेल्थ केयर के प्रोडक्ट्स का बिज़नेस स्टार्ट करते हो तो आपका बिज़नेस काफी डिमांड में रहेगा !
आप इस बिज़नेस में –
- सांइटिज़ेर
- मास्क
- हैंड ग्लव्स
अगर आप इन सभी की मैन्युफैक्चरिंग करते है तो आपको सांइटिज़ेर, मास्क बनाकर अच्छा खास सेल करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है !
आने वाले खर्चे – :
- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 100 से 200 स्क्वायर फिट कि आवश्यकता होगी !
- इसमें लगभग 3 से 5 लाख का खर्च आयेगा ।
अगर आप Low Investment से इस बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहते है तो आप होलसेलर से या डीलर से आप प्रोडक्ट्स लेकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है ! इस low investment बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 10000 हजार तक खर्चा आएगा !
जो काफी कम बजट है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अगर आपका कांटेक्ट तथा अच्छे खास कस्टमर बन गया है. तो आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! इस बिज़नेस की डिमांड भी आने वाले समय में बहुत है !
प्रोडक्ट को सेल कहाँ करे -:
- मार्किट में दुकानों पर
- बड़े – बड़े कंपनी के ओनर से मिलकर वह अपने कर्मचारी के लिए उन्हें सांइटिज़ेर, तथा मास्क कि जरूरत होगी।
- पब्लिक प्लेस में
Lockdown ke bad business idea
Business idea -2 पेपर नैपकिन मेकिंग बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि पेपर नाप्किंग का उपयोग होटल, रेस्टोरेंट में करते हुए अपने देखा होगा। लेकिन में आपको आज के बारे में बताऊ या आने वाले समय में के बारे में बात करो तो आज और आने वाले समय में छोटे से छोटे शॉप से लेकर बड़ी सी बड़ी इंडस्ट्री के अंदर यूज़ होने वाला है !
यह तक कि लोगो ने अपने घर में तथा उसी के साथ – साथ अपने कारो में नाप्किंग का यूज़ करने लगे है. जैसे कि हम सब जानते है कि इन्फेक्शन का खतरा हर जगह रहता है, इसीलिए सभी शॉप के ओनर, होटल, रेस्टोरेंट, कोई भी सैलून सभी जगह आपको पेपर नाप्किंग देखने को मिल जायेगे !
और इस प्रोडक्ट कि डिमांड आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा रहेगी। ऐसे अगर आप पेपर नाप्किंग बनाने का बिज़नेस शुरू करते हो तो इस बिज़नेस से आप अच्छा – खास पैसा कमा सकते हो
पेपर नाप्किंग को शुरू करने के लिए आने वाले खर्चे – :
- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 100 स्क्वायर फिट कि आवश्यकता होगी !
- इसमें लगभग 1 से 2 लाख का खर्च आयेगा।
- पेपर नाप्किंग का बिज़नेस स्माल बिज़नेस के अंतर्गत आता है। इसीलिए आपको गवर्नमेंट कि तरफ से लोन भी मिल जायेगा।
Business idea -3 इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
कोरोनावायरस के कारण (covid 19) के कारण हमारे इंडिया की इकॉनमी को बहुत बड़ा नुसकान हुआ है ! इस नुस्कान की भरपाई के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने काफी सारे इंटरनेशनल कंपनियों को अप्रोच कर रही है। वह लोग आये और हमारे इंडिया में खुद का बिज़नेस शुरू करे !
ताकि हमारे इंडिया के काफी सारे लोग को रोजगार मिले और उसी के साथ में हमारे इंडियन इकॉनमी को अच्छा – खास बेनिफिट हो।
इसी कारण फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने रिलायंस कंपनी चैयरमेन मुकेश अंबानी के साथ टाईउप किया है। मार्क जुकरबर्ग ने जिओ के 10 % शेयर को ख़रीदा है ! फेसबुक और जिओ मिलकर खुदका Jiomart का बिज़नेस मॉडल ला रहे है, मार्किट में जिसके साथ आप भी जुड़कर अपना खुदा का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है !
दोस्तों इतना ही नही इंडियन गवर्नमेंट यह भी कह रही है कि अगर आप इंडिया में रहकर ऐसा कुछ प्रोडक्ट बनाते हो जिससे आप आउट ऑफ़ इंडिया एक्सपोर्ट ( export ) कर सकते हो अपने प्रोडक्ट को तो इसके अंदर भी इंडियन गवर्नमेंट आपको अच्छी तरह से सपोर्ट करेगी !
इसी तरह आप आने वाले समय में Import या Export का Business शुरू करते हो। तो आप यह से अच्छा खास पैसा कमा सकते हो ! इसीलिए आपको ऐसा प्रोडक्ट बनाने के बारे में सोचना चाहिए जो आउट ऑफ़ इंडिया एक्सपोर्ट कर सको।
या फिर इंटरनेशनल कंट्री से ऐसे कुछ प्रोडक्ट सेलेक्ट कर सकते हो। और जिसे आप इंडिया में इम्पोर्ट कर सकते हो ! और उस प्रोडक्ट को हमारे इंडियन कस्टमर को सेल करने के बाद हमारी इंडियन इकॉनमी को बढ़ाने में मदद कर सकते हो और उसी के साथ में अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो !
इसीलिए आने वाले समय में Import और Export का Business ट्री जरूर करना चाहिए ! Lockdown ke bad business idea
Business idea – 4 सिरेमिक टाइल्स बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
दोस्तों आप तो जानते ही होंगे की हमारे इंडिया में ज्यादातर लोग जॉब या बिज़नेस के लिए घर से या फिर अपने सिटी, विलेज से आउट ऑफ़ स्टेट में या दूसरी सिटी में जाते है ! जॉब या बिज़नेस करने के लिए और ऐसे में वह अपने घर के लिए सही तरीके से ध्यान नही रख पाते है !
लेकिन इस टाइम लॉकडाउन के कारण लोग अपने घर में आ गए है ! और जो भी लोग सोच रहे थे ! अपना खुद का घर बनाने के बारे में या फिर मरम्मत करने के बारे में उन सभी लोगो को अपना घर बनाने के लिए या फिर इन्वोशन के लिए सिरेमिक टाइल्स की जरूरत पड़नी है !
ऐसे अगर आप Ceramic Tiles के ट्रेंडिंग का बिज़नेस शुरू करते हो तो ! यहाँ से आप अच्छा – खास मुनाफा या प्रॉफिट कमा सकते हो ! Lockdown ke bad business idea
सिरेमिक टाइल्स के बिज़नेस में आने वाले खर्चे – :
- इस बिज़नेस में 50 हजार से 1 लाख तक खर्चा आएगा। छोटे स्तर पर
- इसमें 50 से 100 स्क्वायर फिट की जगह की आवश्कत होगी।
- लॉकडाउन के बाद इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा रहेगी।
- इसमें प्रॉफिट लगभग 60 से 70 % का है।
Business idea 5 – कार वाशिंग बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
दोस्तों मेरा पर्सनल यही मानना है कि car washing business idea बहुत ज्यादा ग्रो करने वाला है ! इसके पीछे का क्या रीज़न है, उसके बारे में आपको बता देता हूँ !
दोस्तों अभी तक आप अपनी कार को कही पर भी लेके जाते थे तो उसके बाद आप आने के बाद आप अपनी कार को घर के पार्किंग में रख देते थे ! लेकिन दोस्तों अभी बिल्कुल भी ऐसा नही है ! अगर आप अपनी कार को एक सिटी से दूसरे सिटी में ले जाते है! तो अपने काम के लिए या घूमने – फिरने के लिए लेकिन बाद में जब भी अपनी कार को अपने घर पर लाओगे !
तो अपने घर पर लाने से पहले आप उसे वाशिंग करना बहुत जरुरी होगा ! क्योकि जैसा कि हम सब जानते है की covid 19 के कारण आपको सब जगह पर इन्फेक्शन होने का खतरा रहेगा ! और इसीलिए सब आने वाले समय में अपनी कार की सर्विस या वाशिंग करना इम्पोरेन्ट होगा !
ऐसे में अगर आप car washing business shuru karte हो तो यह से आप अच्छा – खासा प्रॉफिट कमा सकते हो !
कार वाशिंग का बिज़नेस शुरू करने में आने वाले खर्चे – :
- इस बिज़नेस को शुरू करने में लगभग 10 से 20 हजार तक खर्चा आयेगा !
- में आपको इसमें एक अच्छा सा आईडिया बताता हूँ ! अगर आप ऐसे कोई टर्नल बनाते हो जिसमे कार एक साइड से जानते हुए सांइटिज़ेर होते हुए बहार आता है ! तो आपका कार वाशिंग के साथ – साथ कार सांइटिज़ेर भी हो जायेगा ! में आपको नीचे इमेज देता हूँ ! आप आईडिया ले सकते है !
अगर आप ऐसे टर्नल बनाके किसी भी हाईवे पर छोटे से शॉप लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ! तो यह बिज़नेस आने वाले समय में बहुत ही हाई प्रॉफिट कमा के दे सकता है !
दोस्तों मेरा यही मानना है कि अगर आपको मार्किट में अच्छे से अच्छा प्रॉफिट कमाना है ! तो ऐसे में आपको कुछ नया आईडिया लगाकर बिज़नेस शुरू करना होगा ! ताकि आप काफी low investment में नया आईडिया के साथ अच्छे से अच्छा प्रॉफिट कमा सको !
दोस्तों मैंने आपको वह 5 small business ideas in hindi के बारे में बताया ! जो आप Lockdown के तुरंत बाद शुरू कर सकते हो ! और आप यहाँ से अच्छा से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो !
आपको आज का बिज़नेस आईडिया कैसा लगा जो लॉकडाउन के बाद तुरंत स्टार्ट किया जा सकता है ! आप हमें कमेंट करके जरूर बताया ! अगर आपको इसमें कुछ और भी जानना है, या कोई डाउट हो तो आप पूछ सकते है ! Lockdown ke bad business idea
Motivational quotes in hindi – :
हर किसी को सक्सेस इतनी जल्दी नही मिलती है ! इसके लिए आपको तपना पड़ता है ! यानि कहने का मतलब की मेहनत करना पड़ता है ! इसीलिए हार मत मानिये कोशिश करते रहिये देरी ही सही आये लेकिन दुरुस्त आये !
आपको यह भी पढ़ना चाहिए -:
इसीलिए आप भी इसी तरह के Business ideas और Business Skills को हमेशा सीखना चाहते है ! तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये ! जिससे की हम जब भी कोई नया पोस्ट डालें तो आपको नोटिफकेशन जरूर मिले !
—थैंक्स फॉर रीडिंग —
” किसी भी बड़े बिज़नेस की शुरवात एक छोटे बिज़नेस से होती है “
Pingback: बिज़नेस कैसे शुरू करे 11 बढ़िया टिप्स जाने हिंदी में > SmallBusinesss