in demand skills in hindi 2020

विषय सूची देखे
इस लॉकडाउन में 4 सबसे बढ़िया स्किल्स सीखो जो फ्यूचर में डिमांड में रहेगा in demand skills in hindi 2020 –
CMIE full form – सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी वैसे दोस्तों आप तो सब जानते होंगे की हमारे देश में बेरोजगारी कितना ज्यादा हो गया है ! एक रिपोर्ट के अनुसार 24 % लोगो ने अपनी जॉब खो दी है ! हर चार में से एक इंसान हमारे देश में बेरोजगार है ! उसके पास job नही है, पैसे नही है ! कमाने का सोर्स नही है। लोग सच में बहुत परेशान है !
और आने वाले समय में यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ेगी ! इसीलिए में इस बड़ी प्रॉब्लम को समझते हुए आपके लिए कुछ Free of Cost Online Course Skillsलेकर आया हूँ ! जिससे की आप इस skills को सीखकर अपनी जॉब तथा जॉब को पा सके ! चलिए जानते है – in demand skills in hindi 2020 कौनसे है !
Skills Theory –
देखोगे दोस्तों तो आजकल बहुत सारे लोगो को अपने फील्ड में बहुत ज्याद दिक्क्त हो रही है ! जैसे कि – स्पोर्ट वाले, जिम वाले ऐसे ही कई सेक्टर वाले लोगो की इनकम खत्म हो गई है ! लेकिन जो ऑनलाइन काम करते है.उनकी बात अलग है !
उनको भी फर्क पड़ा है. लेकिन बहुत ज्यादा नही पड़ा ! वह आज भी पैसे कमा रहे है ! लेकिन कुछ लोग तो Online से पहले से ज्यादा पैसे कमा रहे है !
Maximum लोग आज घर पर है. मतलब ऑनलाइन है ! देखो online से पैसे कमाने के सच तो हजारो तरीके है ! लेकिन आज में आप लोगो उन Top 4 Skills के बारे में बताऊगा जो आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा डिमांड में रहेंगे ! आप इससे अच्छे खास पैसे कमा सकते है ! बस आप इस skills को दिल से सीख लो तो
देखो दोस्तों में एक सोशल मीडिया इन्फुलेंसर हूँ ! मे Content को Research करके कंटेंट क्रीट करता हूँ और आप लोगो को Useful इनफार्मेशन देता हूँ ! जो आपके लाइफ में वैल्यू ऐड करती है ! जिससे आपका फ़ायद होता है. और जिससे रिटर्न मेरा भी फायदा होता है ! मेरा ज्यादा से ज्याद कोशिश रहता है कि हर कोई बिज़नेस स्किल्स के बारे में सीख सको !
लेकिन हर कोई ऐसा नही होता है. कुछ लोग Lipsing करके बड़े इन्फुलेंसर बन जाते है ! जोकि कोई गलत बात नही है। यह ऑप्शन आपके लिए भी है ! आप इंटरेस्ट हो तो कर सकते है. लेकिन पर्सनली फील आपसे कहुँ तो इन्फुलेंसर ऐसा बनाना चाहिए !
जो इंसान को उनके लाइफ में पाजिटिविटी इन्फुलेंसर करे ! ऐसे ही इन्फुलेंसर को देखने वाले कुछ सेकंड की ख़ुशी के साथ – साथ ऐसी वैल्यू मिले जिसे सच में लोगो की लाइफ में कुछ इम्प्रूव हो ! अगर आप ऐसे सच में इन्फुलेंसर बन गए तो आप हद से ज्याद पैसे तो कमा ही लोगे लेकिन उसके साथ – साथ बहुत सारी दुआ इज्जत भी कमा लोगे जैसे कि लिपसिंग करने से आपको कभी भी नही मिलता !
चलिए जानते है. उन in demand skills के बारे में जोकि हर इंसान के लिए इम्पोरेन्ट है ! जाये जॉब हो या न हो उससे कोई फर्क नही पड़ता है !
Skill 1 – Copy Writer/Conten Writer Skill in hindi –



अगर आज आप देखोगे तो बड़े – बड़े स्टार बड़े – बड़े डायरेक्ट के साथ मूवी बनाते है ! फिर वह लोगो को पसंद नही आते है। पैसे तो कभी – कभी कमा लेती है ! Marketing के वजह से लेकिन एक्चुअल वह लोगो के दिल को नही छू थी है !
जबकि Content रिवर जो Movie होती है ! वह छोटे डायरेक्ट, छोटे हीरो के साथ चलती है ! वह प्रॉफिट भी कमाती है, और लोगो को बहुत पसंद भी आती है ! क्यों क्योकि Content is King
मूवी की वह स्टोरी जो बेस कंटेंट पर होता है ! जो Movie को अच्छी और बुरी बना सकता है ! सिमलरी आप कोई भी वीडियो बनाओ या ब्लॉग्गिंग करो स्पीच दो लेकिन यदि आप कंटेंट ही इंटरेस्टिंग नही होगा ! बेकार होगा Useless होगा, या ऐसा लिखा गया होगा जो लोगो को समझ में ही न आये तो आप नही चलोगे !
इसीलिए सबसे पहले Skills आप जो सीख सकते हो वह है ! Content Writing की Skills या Copywriting की Skills कॉपीराइटिंग स्किल्स नहीं पता है तो मै आपको बता दू Seling Through Writing
आप रास्ते पर जो बैनर और ऐड देखते हो टेम्पलेट पर जो चीज लिखी होती है ! या न्यूज़ पेपर की हैडलाइन या सब Copywriting में आता है ! ऐसी राइटिंग जो लोगो को अट्रैक्ट करे ! कंटेंट में बांध के रखे जो उन्हें एक्शन लेने में मजबूर करे !
Contentwriter और Copywriter की बहुत ज्यादा डिमांड है ! वर्ल्ड वाइड अगर यह स्किल्स आप अकेले भी सीख लेते हो तो Freelancer से आप अच्छे खास पैसे कमा सकते हो ! ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो यह स्किल्स सीखने के लिए फ्री ऑफ़ कोर्स ले सकते हो ! Udemy Website पर जो आपको नीचे लिंक में दे देता हूँ।
Skill NO 2 – Public Speaking Skill in hindi ( सार्वजनिक बोलचाल ) –



यह skills आपको कोई भी फील्ड में काम आ सकती है ! भले ही आप स्पीकर न बनाना चाहते हो फिर भी क्योकि हर इंसान किसी के सामने अच्छे से बता कर सकता है ! वह लोगो को ज्यादा इन्फुलेंसर कर सकता है ! जो लोगो को इन्फुलेंसर कर सकता है. वह बहुत बड़े – बड़े काम कर सकता है। पैसे तो कमाना छोटी बात है !
Example – यह स्किल्स अच्छी नियत से ही महात्मा गाँधी जी ने मिलियंस लोगो को इन्फुलेंसर करा ! जिससे कि देश के आजादी में बहुत ज्यादा हेल्प की ! जबकि इसका बुरे काम करके ही मिलियंस लोगो को इन्फुलेंसर करके हिटलर ने लड़ाया इतना की वर्ल्ड वॉर हो गया ! इसीलिए यह skills को हलके में मत लेना ! यह सीखना आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेगा ! in demand skills in hindi
फिर आप चाहे कुछ भी करो लाइफ में अभी के लिए समझो की कंटेंट लिखने के बाद उसे अच्छे से बोलने के लिए भी एक skills होती है ! जो न होना मैक्सिमम लोगो के कंटेंट को बोरिंग बना देता है ! इसीलिए आप Public Speaking से आप वह सब कुछ सीख सकते हो ! !
- बुक – The Art of Public Speaking
- पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट
- पब्लिक स्पीकिंग पर एक वीडियो भी आप देख सकते है
Skill No 3 – Video Editing Skill in hindi –



वीडियो आप देखोगे तो हर कोई बना रहा है ! एरिया के बच्चे से लेकर देश के PM तक वीडियो बना रहे है ! अपनी बता को लोगो तक पहुंचने के लिए। उन्हें इन्फुलेंसर करने के लिए बिजनेसमैन इसका यूज़ करके उन्हें बेचते है ! सच में लोग लाखो रुपये देते अच्छे वीडियो के लिए क्योकि उन्हें पता है ! अच्छे वीडियो उन्हें करोडो कमा के दे सकता है !
इसीलिए हो सके तो यह skills आप जरूर सीख लो Video Editing, Film Making video यह आपको इन्फुलेंसर बनाने में मदद तो करेगा ! और अगर आपको नही भी बनाना है। तो आप अच्छा खास जॉब कर सकते हो इसके माध्यम से इसके फ्री ऑफ़ कोर्स आपको में नीचे लिंक दे देता हूँ ! आप जाके फ्री में सीख सकते है ! in demand skills in hindi 2020
Skill No 4 – Animation Skill in hindi –



बहुत से लोगो को वीडियो बनाना है ! लेकिन बहुत से लोग नहीं चाहते है कि उनका face दिखे ! बहुत से लोगो के पास कैमर अच्छा नही होता है, या और भी कोई प्रॉब्लम होगा ! तो ऐसे लोग वीडियो बना सकते है. Animation ( एनीमेशन ) का यूज़ करके !
Example – एक बार मे कोई Video देखा रहा था ! Youtube पर वह मैंने कुछ डिफरेंट देखा दो वीडियो में पहला वीडियो Without Animation का वीडियो था ! जिस पर बहुत कम व्यूज थे ! और दूसरे जो वीडियो था वह एनीमेशन का वीडियो था ! जिस पर काफी अच्छा व्यूज था ! इसीलिए मेरे हिसाब से आज के टाइम Animation Video की डिमांड बहुत है ! और आने वाले समय में भी डिमांड रहेगा !
और सिंपल सी बात है आप देखे होंगे की Animation Video देखने में ज्यादा मजा आता है ! जो क्वालिटी और कंटेंट बढ़ा देता है। और बोर भी बहुत कम होता है ! इसीलिए यह भी skill है. जो कंटेंट बनाने में आपको बहुत ज्यादा हेल्प कर सकता है ! और जॉब तो इस फील्ड में है ही !
और Animation कई टाइप के होते है ! 2D, 3D, Motion और Graphics etc और भी बहुत सारे होते है ! लेकिन यह सब मुश्किल होते है। सीखना अगर आप सीख सकते है तो अच्छी बता है ! मै आपको लिंक नीचे दे देता हूँ। जहाँ आप पर जाके सीख सकते हो कि एनीमेशन होता है ! क्या और कितने प्रकार के होते है ! in demand skills in hindi 2020
Bonus Ponit ( एक्स्ट्रा नॉलेज ) –
देखो दोस्तों videos बनाने के लिए कई सारे skills होती है ! आप कई तरीके से video बना सकते हो लेकिन कोई कंपल्सरी नही है कि आप देखोगे तो बहुत से लोग मोबाइल से भी सूट करके भी मिलियंस ऑफ़ व्यूज अट्रैक्ट कर लेते है !
जो दिखता है.कि वास्तव में इक्विपमेंट नही बल्कि जो सबसे इम्पोरेन्ट है ! वह है आपका पैशन ( Passion ) की आप वास्तव में आपको कौनसे टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए यह इम्पोरेन्ट है ! कौनसी चीज में आप बेस्ट वीडियो बना सकते हो यह पता होना चाहिए !
इसीलिए अगर आज में सक्सेस हूँ ! अपने बिज़नेस के फील्ड में तो मैंने अपने पैशन को फॉलो करते हुए बिज़नेस किया है ! भले ही मुझे कड़ी मेहनत करना पड़ा और टाइम लगा लेकिन में सक्सेस हुआ अपने फील्ड में और मुझे बिज़नेस करना, बिज़नेस स्किल्स सीखना, बिज़नेस नॉलेज इकट्ठा करना अच्छा लगता है !
” जिससे की मे उनकी मदद कर सको जिनको मेरी जैसे लोगो की जरूरत है ! “
इसीलिए आप भी अपने Passion को Find करो वह चीज करो जो आपको अच्छा लगता है ! जिसमे आपका मन लगता है जिसमे आपको करने में ख़ुशी मिलती हो ! अगर आपको Passion Find करने में दिक्क्त आ रही है ! तो मै आपको एक अच्छा लिंक दे सकता हूँ लेकिन यह प्रीमियम कोर्स है ! इस कोर्स को मैन भी ज्वाइन किया है ! जब मुझे भी अपने पैशन ढूढ़ने में दिक्क्त हो रहा था !
यह प्रीमियम कोर्स मनी रिटर्न गारंटी के साथ है ! अगर आपको यह कोर्स पसंद नही आता है तो किसी भी रीजन की वजह से तो आप इसे 1 week के अंदर पैसे रिटर्न ले सकते है ! इसका लिंक में नीचे आपको दे देता हूँ ! आप जाके कोर्स ज्वाइन कर सकते है !
मैंने आपको in demand skills in hindi 2020 के बारे में बताया ! जो आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेगा ! यह कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट तो आपको एक बार जरूर ज्वाइन करना चाहिए ! क्योकि इस टाइम लॉकडाउन के वजह से बहुत सारे लोग अपने घरो पर खाली बैठे हुए है ! तो आप इसे आराम से ज्वाइन कर सकते है !
आप यह भी पढ़ना चाहिए –
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ! अगर इसमें आपका कोई सवाल हो या कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है ! अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
इस ब्लॉग जो कुछ भी बिज़नेस से रिलेटेड आर्टिकल्स है.वह सब आपके लिए है ! जिससे कि आपको बिज़नेस करने में हेल्प मिल सके !
Bahut hi accha article hai
Thanku sir
dhynwad aapka aapne yah artical pada