business कैसे शुरू करे 11 बढ़िया टिप्स

अगर आप व्यापार ( Business ) कैसे शुरू करे भाग -1 को नही पढ़े है – तो आप इस पर जाके पढ़ा सकते है ! जिससे कि आपको व्यापार ( Business ) कैसे शुरू किया जाता है ! उसके बारे में आपको विस्तार से पता चल जायेगा !
विषय सूची देखे
Step – 1 अपने इंटरेस्ट को अपना बिज़नेस बनाइए – :



किसी भी ( व्यापार ) BUSINESS को शुरू करने से पहले यह जानना जरुरी है – की आपका इंटरेस्ट किस चीज में है ! आप क्या पसंद करते हो, आपको कौनसा काम करने पर ख़ुशी मिलती है ! आपके लिए यह भी जानना जरुरी है – कि आप इस काम को प्रोफेशन के साथ करने में आप माहिर हो या नही !
बिज़नेस करने के लिए आपको ऐसे काम को चुनना होगा ! जिसमे आपको करने में ख़ुशी मिलती हो और जिसे आप काम करते समय एग्जैक्ट कितना टाइम हो गया आपको पता ही न चले ! ऐसा इंटरेस्ट का बिज़नेस जिसमे आप काम करते समय
- Time
- Money
- Attention
तीन चीज दे सके ! सबसे पहले आपको इस स्टेप को सिरसली लेना होगा ! तो आप जान जाओगे की आपको किस फील्ड में बिज़नेस करना है ! तो आप आगे के स्टेप को फॉलो करने में सक्सेस होंगे। आपके इंटरेस्ट का फील्ड कुछ भी हो सकता है ! जैसे – कि
- ब्यूटी से रिलेटेड
- कुकिंग से रिलेटेड
- फ़ूड से रिलेटेड
- इम्पोट तथा एक्सपोर्ट से रिलेटेड
- मोटिवेशनल स्पीकर
- बिजनेसमैन
- ऑनलाइन बिज़नेस से रिलेटेड
- ऑफलाइन बिज़नेस से रिलेटेड
- फोटोशूट
- etc
कुछ भी हो सकता है ! आपके इंटरेस्ट का
Step – 2 Do Research [ रिसर्च करना ] -:



अपने इंटरेस्ट के बिज़नेस फील्ड को सेलेक्ट करने के बाद आपको Market Research करना पड़ेगा कि मार्किट में एक्चुअली चल क्या रहा है ! बिज़नेस करने के लिए market research करना बहुत इम्पोरेन्ट है ! क्युकी आपको मार्किट के बारे एजेंट पता चलता है। कि मार्किट में क्या चल रहा है ! जैसे – कि
- मार्किट में किस चीज की नीड्स है
- लोगो को किस तरह का प्रोडक्ट चाहिए तथा और कैसी सर्विस चाहिए उन्हें
- आप जो बिज़नेस स्टार्ट करने वालो हो तो आपके कॉम्पिटिटर कैसी सर्विस दे रहे है। उसके बारे में आपको पता चलता है !
- मार्किट रिसर्च से आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है – कि क्या यह मार्किट में चलेगा या नही
- सबसे इम्पोरेन्ट बात कि आप जो बिज़नेस करने जा रहे हो लोगो को उस चीज नीड्स है यह नही इसीलिए बिज़नेस करने के से पहले रिसर्च करना सबसे इम्पोरेन्ट बात है !
Step – 3 Business Plan [ व्यापार के लिए योजना बनाना ] -:
- कंपनी डिस्क्रप्शन
- प्रोडक्ट और सर्विसेज
- मार्किट एनालिसिस
- मार्किट स्टडी
- मैनेजमेंट समरी
- फाइनेंसियल
- एनेलिसिस
Step – 4 बिज़नेस में लगने वाले खर्चे को कैलकुलेट करना -:
- लाइसेंस और परमिट
- लीगल फीस
- इन्शुरन्स
- इक्विपमेंट
- मार्किट रिसर्च पर होने वाला खर्च
Step – 5 बिज़नेस स्ट्रक्चर तैयार करना -:
Step – 6 बिज़नेस को रजिस्टेड करना -:
बिज़नेस रजिस्टेड का मतलब कि आप ऐसा नाम सेलेक्ट करे जो आपके बिज़नेस के काम से मिलता जुलता हो ! और फिर इस नाम को ऑनलाइन रजिस्टेड करना होता है। इसके लिए आपको एक डोमिन लेकर वेबसाइट बनाना होगा !
क्युकी आजकल लोगो के पास इतना टाइम नही होता है ! इसीलिए वह आपके बिज़नेस को ऑनलाइन चेक कर लेते है ! तो आपके वेबसाइट पर आपके बिज़नेस के पूरी डिटेल्स होनी चाहिए। जिससे कि आपके कस्टमर को वह सारी चीज मिल सके जिसे उन्हें जरूरत है !
ऑनलाइन बिज़नेस रजिस्टेड से बिज़नेस अच्छे से ग्रो करता है ! क्युकी आजकल हर चीज ऑनलाइन पर उपलब्ध है !
Step – 7 लाइसेंस तथा परमिट -:
Step – 8 बिज़नेस के लिए लोकेशन सेट करना – :
बिज़नेस करने के लिए एक अच्छे लोकेशन का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ! लोकेशन के हिसाब से आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को लंच कर सकते है। इसलिए लोकेशन को भी चूज करना बहुत ही इम्पोरेन्ट है !
Step – 9 बिमा पॉलिसी ख़रीदे -:
Step – 10 अपने बिज़नेस को प्रमोट करना – :
- TV
- Advertise – Google, Facebook, Youtube
- Digital Marketing
- बैनर
- होल्डिंग
- टेम्पेलेट डिस्टीब्यूट करना
Step – 11 खुद पर यकीन करना -:
जैसे – कि एक कहवत है –
यदि आप मिर्च का पौधा लगाते हो तो ये कुछ ही महीनो में आपको मिर्च देना शुरू कर देगा लेकिन ये पौधा इतना ताकतवर नही होगा कि लंबे समय तक जिवित रह सके और फल दे सके। लेकिन यदि आप आम का पेड़ लगाते हो तो आपको 4 साल तक इंतजार करना होगा उसके बाद आपको फल मिलने शुरू होगा और आपका यह पेड़ 100 सालो तक फल देता रहेगा। बिज़नेस भी कुछ इसी तरह ही है यदि आपको दूसरो की अपेक्षा देर से बिज़नेस में सक्सेस मिल रहा है तो उदास मत होइए मेहनत जारी रखिए जिस दिन आपको रिजल्ट मिलेगा उस दिन इतना ज्यादा और इतने लंबे समय के लिए मिलेगा की आपको आने वाली पीढ़ी के लिए भी कम नही पड़ेगा और दुनिया आपकी महेनत को याद रखेगा !
आपको यह भी पढ़ना चाहिए –
- सबसे ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस आईडिया 2020
- लॉकडाउन के बाद कौनसा बिज़नेस करे जाने
- स्माल बिज़नेस से संबधित जानकारी जाने हिंदी में
I hope आपको business kaise shuru kare इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा ! अगर आपका कोई सवाल हो बिज़नेस से रिलेटेड हो तो आप पूछ सकते है। इस ब्लॉग में जितने भी आर्टिकल्स है. वह सब आपके बिज़नेस को बढ़ाओ देना के लिए लिखे गए है ! जिससे की आपको व्यापार करने में मदद मिल सके।
— थैंक्स फॉर रीडिंग —
” किसी भी बड़े बिज़नेस कि शुरवात एक छोटे बिज़नेस से होती है ”
THANKS FOR ANSWER .CAN YOU TELL ME WORDPRESS IS BATTER OR BLOGGER FOR BLOGGING
MY BLOG IS http://www.bizpitaara.com
dhyawad aapka aap jo mere blog par visit kiye ummid karta hu ki mai jaldi hi wordpress par transfer kro
aur aapka blog bhi bahut accha hai aapne bhi business se related blog banaya hai jo bahut accha hai