10 दिन में एमबीए, युवाओं को स्किल रेडी करने के लिए डॉ. विवेक बिंद्रा सर ने लॉन्च किया फ्री एमबीए प्रोग्राम -:
नमस्कार आपका इस ब्लॉग में स्वागत है !
कही न कही आप भी जानना चाहते है की यह 10 Day MBA Program kya hai? कैसे आप भी इसका लाभ उठा सकते है। free में
चलिए आज के इस आर्टिकल में डिटेल्स में समझते है की 10 day MBA Program kya hai?
पहले समझते है की दस दिन एमबीए प्रोग्राम क्यों बनाए गए ?
भारत में आज युवा अच्छी नौकरी पाने और बिजनेस करने के लिए काफी मेहनत करते नज़र आते हैं, इस संघर्ष की वजह है उनमें स्किल्स की कमी का होती।
“व्हीबॉक्स” की एक रिपोर्ट के हिसाब भारत में ग्रेजुएशन करने वाले 50% युवा रोजगार पाने के योग्य नहीं होते हैं।
वहीं “इंडिया स्किल्स” की 2022 में आई एक रिपोर्ट कहती है कि देश के युवाओं का 48.7 प्रतिशत ही रोजगार पाने के योग्य है।
यानि की स्किल्स की कमी के चलते देश का हर दो में से एक युवा रोजगार हासिल नहीं कर पाता।
कई बार जॉब मिलने के बाद उनका भी उनका स्किल्स की कमी के कारण उनका आगे प्रमोशन नहीं हो पाता है।
इसीलिए डॉ विवेक बिंद्रा सर उठा रहे हैं युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए बड़े कदम -:
देश के युवाओं में स्किल्स की कमी को देखते हुए जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा सालों से भारत के लोगों को बिजनेस एजुकेशन देते आए हैं।
उनका सपना हमेशा से ही लोगों को प्रैक्टिकल और स्किल्ड एजुकेशन देने का रहा है, सालों से वो इसके लिए काम करते रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने युवाओं को भविष्य के लिए स्किल रेडी बनाने के लिए दस दिन का एक फ्री प्रोग्राम “एमबीए इन 10 डेज”(MBA in 10 Days) को शुरू किया है।
डॉ विवेक बिंद्रा का मानना है कि एजुकेशन एक ऐसी चीज है जिसपर सभी का अधिकार है। उनका कहना है कि इतने सालों में उन्हें देश भर के लोगों ने जो प्यार दिया है, वही प्यार लोगों को वापस देने के लिए वो इस एमबीए प्रोग्राम को बिल्कुल फ्री लॉन्च कर रहे हैं ताकि इसके जरिए लोग अपने स्किल्स को बेहतर कर सकें।
इस दस दिन के फ्री एमबीए प्रोग्राम को देश का कोई भी व्यक्ति जॉइन कर सकता है।
GREAT, I WANT TO JOIN 10 Day MBA
इस दिन से शुरू हो रहा है 10 Day MBA Program -:
18 दिसंबर 2023 को डॉ विवेक बिंद्रा सर इसे लाइव करेंगे सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7:30 से लेकर 9 बजे तक क्लास रहेगी !
डॉ विवेक बिंद्रा खुद इस कोर्स के लिए लोगों को लाइव क्लासेज देंगे। इस कोर्स को करने के साथ कोर्स का डिजिटल स्टडी मटीरियल भी दिया जाएगा।
इन दस दिन के एमबीए कोर्स को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो भी लोग 75% की अटैंडेस के साथ इस कोर्स को पूरा करेंगे उन्हें खास तौर पर अचीवमेंट सर्टिफिकेट दिया जायेगा !
लेकिन शर्त बस इतनी है कि अगर कोई बीच में ये कोर्स छोड़ देता है तो वो दोबारा उसे फ्री में जॉइन नहीं कर सकता। इस दस दिन के कोर्स के दौरान हर दिन एग्जाम भी होंगे जहां आप अपने दिन भर की पढ़ाई से जुड़े सवालों का जवाब देकर अपनी लर्निंग टेस्ट कर सकेंगे।
हर दिन इस एग्जाम का स्कोरबोर्ड भी जारी किया जाएगा जिसमें आप ये पता कर सकेंगे कि देशभर के लोगों में आपकी आज रैंकिंग क्या है।
इसके अलावा एक कम्युनिटी डिस्कशन बोर्ड भी होगा जहां आप अपने साथ पढ़ने वाले लोगों के साथ बातचीत करके अपने अनुभव भी एक दूसरे से बांट सकेंगे ! 10 day mba kya hai
दस दिन के एमबीए प्रोग्राम में इन टॉपिक्स पर होंगी बात
STOP THINKING & ACT NOW, JOIN 10 DAY FREE MBA
10 Day MBA kya hai के और बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बोर्ड नंबर पर कॉल कर सकते है !
10 Day MBA Program का फॉर्म – 10 Day Free MBA