1 लाख में शुरू करे 10 बिज़नेस

1 लाख में शुरू करे 10 बिज़नेस

चलिए आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि 1 लाख में कौनसा बिज़नेस  शुरू किया जा सकता है ! नमस्कार दोस्तों अगर आपके पास 1 लाख रुपए है तो आप बहुत सारे business शुरू कर सकते है। और आप अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हो !

में आपको जो आज business ideas के बारे में बताऊंगा ! वह बहुत जोरो – शोरो से देश तथा विदेशो में चल रहा है ! अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, व्यापार के लिए तो आप आराम से यह व्यापार कर सकते है !

चलिए इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानते है ! इस आर्टिकल को एन्ड तक जरूर पढ़े क्योकि लास्ट में आपको एक बाउंस पॉइंट मिलेगा बिज़नेस के बारे में !


विषय सूची देखे

1 लाख में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी Start business with 1 lakh

 

1 -Food Truck business idea in hindi

पहला बिज़नेस आईडिया फ़ूड ट्रक का है ! आप तो जानते होंगे कि हमारे भारत देश में, फूड ट्रक का कारोबार $ 3 बिलियन से अधिक है ! आप भी इस बिज़नेस को कर सकते है। आप इस बिज़नेस को 1 लाख रुपये की निवेश राशि के साथ आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं ! आपके निवेश का बड़ा हिस्सा लाइसेंस और परमिट पाने में जाएगा।

कच्चे माल, मानव शक्ति और वाणिज्यिक वाहन की खरीद जैसे अन्य खर्चों में इतना खर्च नहीं होगा ! जैसा कि आप इसे रेंट पर ले सकते हैं, आपको एक फोर व्हीलर नहीं खरीदना पड़ेगा !

जहां तक ​​manpower की बात है तो आप और आपके परिवार के 2-3 सदस्य पर्याप्त होंगे। कच्चे माल के लिए आप एक रियायती मूल्य के लिए एक विक्रेता के साथ टाई कर सकते हैं !


2 -Tiffin Distribution Service business idea in hindi

टिफिन सर्विस की सेवा में खाद्य ट्रक और खानपान व्यवसाय की तुलना में कम से कम निवेश की आवश्यकता होती है ! बस आपके पास यह चीज होना चाहिए –

  1. Basic Kitchen Facilities
  2. Tiffin Boxes
  3. Serving Equipment
  4. Utensils and Table Cloth etc

इन कुछ ही चीजों से आप अपना टिफ़िन का बिज़नेस शुरू कर सकते हो !

आपको कच्चे माल और खाना पकाने के खर्चों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ! क्योंकि आप कस्टमर को टिफिन पहुंचाते हैं।

कैसे शुरू करें?

  1. Select Your Target Area
  2. Register your Tiffin Business
  3. Get a Catering License
  4. Obtain Necessary Equipment

3. Tea Stall, Snack Joint and Fruit Juice Kiosk

यह 1 लाख के तहत बहुत लोकप्रिय बिज़नेस है ! मुझे नहीं लगता कि आपको चाय स्टाल, स्नैक जॉइंट या फलों के रस की दुकान शुरू करने के बारे में जानने के लिए कुछ भी जानकारी चाहिए ! इसे शुरू करने के लिए तीन महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं !

  1. एक सही स्थान चुनना।
  2. रॉ मटेरियल सिलेक्ट कीजिए।
  3. एक कोई जगह किराये पर ले लीजिए।

डिजिटल बिज़नेस क्या होता है कौनसा डिजिटल बिज़नेस करना चाहिए 


4. Milk and Vegetable Distribution Business idea in hindi

भारत का दूध उद्योग साल में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का है ! आप भी इस व्यवसाय का हिस्सा पा सकते हैं ! आप अपने पड़ोस में दूध की आपूर्ति का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ! और एक अच्छा लाभ कमा सकते हैं ! या तो आप निकटतम डेयरी फार्म से सीधे दूध प्राप्त कर सकते हैं ! या आप दूध प्रसंस्करण कंपनी के साथ डीलर के रूप में जुड़ सकते हैं !

आपूर्ति करने के लिए आपको सही तरह के दूध का चयन करना होगा ! नियमित रूप से पाश्चराइज्ड पैकेट वाला दूध आपको बेहतरीन लाभ दे सकता है ! फिर आपको खरीदार ढूंढने होंगे। वे आपके क्षेत्र में स्थानीय घर और विभिन्न चाय विक्रेता हो सकते हैं !

आपको निम्नलिखित चीज़ों की आवश्यकता होगी ?

  1. एक व्यापार परमिट प्राप्त करना
  2. डिलीवरी वाहन – शुरू करने के लिए आप एक तीन पहिया वाहन किराए पर ले सकते हैं।
  3. दूध कूलर – थोक में प्राप्त करने से पहले आप एक या दो कूलर खरीद सकते हैं।

इस व्यवसाय का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आपको किसी अतिरिक्त लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है !


5. Newspaper Distribution business idea in hindi

समाचार पत्र वितरण बिज़नेस एक बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है ! क्योंकि मार्जिन वास्तव में महान हैं। एक अखबार विक्रेता दो तरीकों से लाभ कमाता है –

  • प्रति कॉपी के लिए 30% – 40% कमीशन ! उदाहरण के लिए, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे समाचार पत्र की कीमत 7 रुपये है ! आप कमीशन के रूप में 2 रुपये कमाते हैं !
    पेपर डालने के माध्यम से अतिरिक्त पैसा, प्रति 100 पैम्फलेट डालने पर आप 18 / – रु। से 20 / – रु। कमाते हैं !
  • एक अखबार विक्रेता के रूप में आपकी भूमिका नकद डिपॉजिट का भुगतान करके सुबह-सुबह डिपो से समाचार पत्र एकत्र करने की होगी ! यदि आप 4000 से अधिक प्रतियां चाहते हैं ! तो आपको अग्रिम भुगतान करना होगा ! आपको दो चीजों की जरूरत है !
  • डिलीवरी बॉयज़ – डिलीवरी बॉयज़ का एक गुच्छा !
  • परिवहन – साइकिल और मोटरसाइकिल !

6. Cricket Coaching Center business idea in hindi

क्रिकेट कोचिंग सेंटर एक बहुत ही आकर्षक व्यवसाय हो सकता है ! हालांकि यह हॉबी क्लासेज से कुछ अलग है ! कई क्रिकेट के लिए सिर्फ एक शौक नहीं है बल्कि एक जुनून भी है !

यदि आप मुंबई या दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं ! तो आप एक क्रिकेट कोचिंग सेंटर शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं ! जहाँ आप उच्च वर्ग की पृष्ठभूमि के युवा क्रिकेटरों को आकर्षित कर सकते हो !

हालांकि क्रिकेट कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए आपको न केवल कुछ क्रिकेट पृष्ठभूमि की जरूरत होगी ! बल्कि खेलने के लिए एक बड़ा मैदान भी होगा ! पैसा जो आप कमा सकते हैं वह ट्यूशन या हॉबी क्लासेज से बहुत अधिक है !

चलिए अब जानते है कि कम लगत में कौनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है !


kam lagat me shuru hone wala business ideas in hindi

kam lagat me shuru hone wala business ideas in hindi - 1 लाख में शुरू करे 10 बिज़नेस

जब कम लागत वाले बिज़नेस की बात आती है तो बहुत से लोगों को लगता है की इनमे मुनाफा भी कम होगा ! यह बात एक हद तक सच है लेकिन आप छोटी शुरुआत कर के इन कामों को बहुत बड़ा बना सकते हो ! चलिए जानते हैं ऐसे कौनसा स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में जिन्हे लगु उद्योग भी कहते हैं ! और 1 लाख रुपये के अंदर शुरू किया जा सकता है ! 


1. सजावट का काम Decoration business idea in hindi 

अगर आपके पास creative mind है ! तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। यह बहुत ही नया बिजनेस आइडिया है जो आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है ! इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा कुछ इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है

बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए decoration का काम करना होगा ! डेकोरेशन का काम सीखना भी काफी आसान है ! आप यूट्यूब से वीडियो देख कर आसानी से सीख सकते हैं की सजावट का काम कैसे किया जाता है ! सजावट कई प्रकार की जगहों की हो सकती है ! जैसे घर, ऑफिस, स्कूल, इत्यादि –


2. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय Home tuition business idea in hindi 

अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है ! आजकल गाँव हो या शहर हो सभी लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो चुके हैं। हर जगह अच्छे टीचरों की कमी है, तो ऐसे में आप वहाँ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर उनका भला तो करेंगे और साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं !

होम ट्यूशन एक और भी अच्छा विकल्प है जिसमे आपको बच्चे के घर जा कर उसको पढ़ाना होता है ! इससे आप ज्यादा फीस भी ले सकते हैं और जो बच्चे आपके पास आने में सक्षम नहीं है उनको भी मदद काफ़ी मिलेगी !


3. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस Photo copy & book-binding business idea in hindi 

अगर आपकी नजर में कोई ऐसी जगह है जिसके आसपास कोई शैक्षिक संस्थान या फिर कोई कोर्ट, कचहरी या तहसील हो तो आप वहाँ पर फोटो कॉपी तथा बुक बाइंडिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ! अगर सब कुछ सही रहा तो यह बिजनेस आप की अच्छी खासी कमाई कराने में योगदान दे सकता है ! 


4. इवेंट मैनेजमेंट Event management business idea in hindi 

इवेंट मैनेजिंग का काम भी आज के समय में एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है ! आजकल लगभग लोग शादी, जन्मदिन तथा छोटे बड़े मौके पर इवेंट ऑर्गेनाइज(event organise) कराते ही रहते हैं ! ऐसे में लोगों को इवेंट का सारा काम खुद ही करना पड़ता है जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को अच्छे से संभाल नहीं पाते हैं !

ऐसे में वह कोई ऐसा व्यक्ति खोजते हैं जो उनके लिए मैनेजमेंट का काम कर दे, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका बन जाता है ! जिसके लिए आप एक आराम से इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू कर सकते हैं !

इसमें आपको इवेंट मैनेजर बनकर इवेंट की पूरी व्यवस्था संभालना होता है ! जिसके बाद आप किए गए अपने पूरे खर्चे पर अपना प्रॉफिट जोड़कर अपने कस्टमर से फीस लेते हैं !

इस बिजनेस के लिए आपको कई लोगों की वर्कर(workers) के तौर पर जरूरत पड़ती है ! जिन्हें आप भाड़े पर उठा सकते हैं जिससे आपको फीस पर बचत हो जाती है ! यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस मॉडल है जो बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है !


5. आचार एवं पापड़ का व्यवसाय Pickle & papadum making business idea in hindi 

आजकल अचार और पापड़ बनाने का भी बिजनेस बहुत ही प्रसिद्ध हो चुका है ! खासकर यह औरतों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है। हर शहर, कस्बे और गाँव में यह बिजनेस बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है ! इसकी शुरुआत आप 10,000 के अंदर आराम से कर सकते हैं !

आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इस कार्य के लिए आपको आराम से बैंक से लोन भी मिल जाएगा ! इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 4 से 6 व्यक्तियों की जरूरत होती है ! इसे शुरू कर के घर की महिला और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं !

इसके लिए आपको किसी अनुभवी डिस्ट्रीब्यूटर (distributor) से बात करनी होगी ! जिसके द्वारा आपका पापड़ पूरे शहर की दुकानों पर बेचा जाएगा। अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल पड़ेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं !


6. वाहन धोने का व्यवसाय Vehicle washing business idea in hindi 

वाहन धोना एक बहुत ही अच्छा और सरल व्यवसाय है ! आप अपने घर में भी एक व्हीकल वॉशिंग सॉप(Vehicle washing shop) खोल सकते हैं ! इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बस आपको सफाई की मशीन खरीदना होगा ! आजकल तो लोग एक कार एवं बाइक को साफ़ करवाने के लिए ₹100 से ₹300 भी देते हैं ! जिसकी मदद से आप एक दिन में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं !


7 . बागबानी या गार्डनिंग का व्यवसाय Gardening business idea in hindi 

अगर आप एक प्रकृति से प्रेम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। बागबान या नर्सरी में कई प्रकार के पौधे व फूल लगाए जा सकते हैं जिसके बाद आप उन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं !

यह आपको सिर्फ पैसे ही नहीं देगा बल्कि उसके साथ साथ आप को शान्ति भी प्रदान करेगा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए यह आपका एक छोटा सा कदम भी होगा !

Gardening business idea in hindi 

8. चाक बनाने का व्यवसाय Chalk making business idea in hindi 

अगर आप एक छोटा बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि चौक का उपयोग तो लगभग सभी शैक्षिक संस्थाओं में किया जाता है ! जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है!

चाक मुख्यतः प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनता है जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है ! ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं और कोई छोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प होगा !


9. एटीएम लगवा कर कमाई ATM installation business idea in hindi 

अगर आपके पास 100 वर्ग फुट की जमीन है और एक अच्छे भीड़-भाड़ वाले इलाके में है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है ! इसे आप छोटे बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर के हर महीने 15 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं !

इसके लिए आपको यह पता करना होगा कि आपके इलाके में ऐसा कौन सा बैंक है जिसका एटीएम मौजूद नहीं है। उसके बाद आप उस बैंक से उसकी आवश्यकता के बारे में पता कर सकते हैं या फिर यह आप ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक जाकर भी कर सकते हैं !

अगर बैंक को जरूरत समझ में आएगी तो बैंक आपके जगह पर एटीएम लगा देगा और आपको किराये(rent) के तौर पर 15 से 40 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे !


10. रियल एस्टेट सर्विसेज Real estate services business idea in hindi 

आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या फिर एक अच्छे से प्लॉट देख कर उस पर घर बनाना चाहता है ! ऐसे में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोल कर इन कामों में उसकी मदद कर सकते हैं ! रियल स्टेट एजेंट्स का काम होता है कि वह अपने ग्राहक को उसकी प्रॉपर्टी चुनने में मदद करता है और कमीशन के द्वारा पर उससे एक से दो पर्सेंट कमीशन लेता है !

इसके लिए आपको बस सभी प्रकार के प्रॉपर्टी और प्लॉट की डिटेल्स निकाल कर जमा करनी होगी और फिर प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क बनाए रखना होगा ! इसके बाद अगर किसी कस्टमर को प्लॉट या जमीन चाहिए होगी तो वह आप से संपर्क करेगा !


11. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का रिपेयर करने का व्यवसाय Electornics repairing business idea in hindi 

आजकल जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मांग भी बढ़ रही है ! ऐसे में कुछ समय के बाद उनका बिगड़ जाना भी निश्चित ही है जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान कर रही है !

अगर आपके पास टेक्निकल ज्ञान है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रिपेयर करने वाला दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं !


12. सोशल मीडिया एक्सपर्ट  Social media expert business idea in hindi 

अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी जानकारी है और आपका फैन फॉलोइंग (fan following) भी अच्छा खासा है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ! ऐसे में आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ और ज्ञान एक अच्छे रूप में निखर कर बाहर आ सकती है क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों को खोजती है जिनकी सोशल मीडिया पर पकड़ अच्छी खासी होती है ! ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है और आमदनी का जरिया भी।

Social media expert business idea in hindi 

13. ग्राफिक डिजाइनिंग Graphic designing business idea in hindi  

अगर आपके पास एक क्रिएटिव माइंड (creative mind) है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसका स्कोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ! आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग की मदद से पोस्टर, चार्ट आदि बनाकर लोगों को बेच सकते हैं और इसे अपनी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं !


14. किराना की दुकान Grocery shop business idea in hindi 

दुकान हमेशा से ही एक अच्छा बिजनेस का विकल्प रहा है ! इस बिजनेस के सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है ! बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और सब कुछ सही रहा तो आपका या बिजनेस अच्छे तरीके से ग्रो करेगा !

इस तरह से आप कम लगत वाला बिज़नेस आसानी के साथ शुरू कर सकते है ! और आप बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं !


मैंने आपसे वादा किया था ! कि लास्ट में आपको एक बाउंस पॉइंट दूंगा ! जो यह कि अगर आपको घर बैठे तथा ऑनलाइन के माध्यम से महीने के 1 लाख से 20 लाख तक कमाना है ! अगर आप ऐसे बिज़नेस को खोज रहे है ! तो में आपको एक बिज़नेस आईडिया के बारे में बताता सकता हूँ ! जो आप महीने के 1 लाख से 20 लाख आराम से कमा सकते है !

इस बिज़नेस के बारे में मैंने Allready आर्टिकल पोस्ट किया है ! में आपको नीचे लिंक प्रोवाइड कर देता हूँ ! आप जाकर उस बिज़नेस के बारे में और भी डिटेल्स जान सकते है !

  1. Ghar baithe Part time Income Kamaye
  2. घर बैठे कौनसा बिज़नेस करे 
अगर आप भी इसी तरह के Business ideas और Business Skills को हमेशा सीखना चाहते है ! तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये ! जिससे की हम जब भी कोई नया पोस्ट डालें तो आपको नोटिफकेशन जरूर मिले  !
—थैंक्स फॉर रीडिंग —

15 thoughts on “1 लाख में शुरू करे 10 बिज़नेस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!